राम मंदिर की जगह पर संजय राउत ने किया सवाल, कहा- ‘जहां गिराई थी बाबरी मस्जिद, वहां से तीन किमी दूर बन रहा राम मंदिर’

राम मंदिर की जगह पर संजय राउत ने किया सवाल, कहा- ‘जहां गिराई थी बाबरी मस्जिद, वहां से तीन किमी दूर बन रहा राम मंदिर’

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद बवाल मच गया है. संयज राउत ने दावा किया है कि जहां बाबरी मस्जिद गिराई गई थी वहां से तीन किमी की दूरी पर राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

संजय राउत ने कहा है कि भाजपा कहती थी राम लला हम लाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. मंदिर वही बनाएंगे” “मंदिर वही बनाएंगे” बोल बोल कर बाबरी मस्ज़िद गिराई. बाबरी मस्जिद के बड़े गुंबद के नीच ही भगवान श्री राम लला का जन्म हुआ था इस लिए वही मंदिर बनाने के हेतु से मस्जिद गिराई गई.

संजय राउत ने कहा कि फिर मंदिर वहा से 3 किलोमीटर दूर क्यों बनाया जा रहा है? अगर 3 किलोमीटर दूर ही मंदिर बनाना था तो मस्ज़िद क्यों गिराई? इसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए. यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

संजय राउत के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संज्ञान लिया। मुंबादेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता, लेकिन मैं एक बात कह सकता हूं- हिंदुओं का अपमान करना बंद करें।’

फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों का राम मंदिर आंदोलन में कोई योगदान नहीं है, वे कुछ भी आरोप लगाकर करोड़ों हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि यूटीबी सेना को हिंदू समुदाय का अपमान करना बंद करना चाहिए। 

Previous articleयात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा- हम लाएंगे मणिपुर में शांति
Next articleज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के टैंक की सफाई कराने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश