कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मिला किसान संगठन का समर्थन, बोले -राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लेंगे हिस्सा

Bharat Jodi Yatra: भारतीय किसान यूनियन (BKU) से पृथक हुए हरपाल सिंह बिलारी के मार्गदर्शन वाले गुट ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. BKU (बिलारी) ने कहा कि यात्रा जब पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान से होकर निकलेगी, तो वे इसमें शामिल होंगे. यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश हुई और यूपी के बुलंदशहर जनपद  से होकर निकलेगी.

बिलारी के मार्गदर्शन में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता और यात्रा के प्रमुख दिग्विजय सिंह से मुलाकात की और यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बातचीत की. बिलारी ने पत्रकारों से कहा, ‘महात्मा गांधी और जेपी आंदोलन के बाद भारत जोड़ो यात्रा समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एक सार्वजनिक आंदोलन में बदल गई है. यात्रा को आशा की किरण के रूप में देखा जा रहा है, जब देश राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक संकट से गुजर रहा है.’

बिलारी ने संभावना ब्यक्त की है कि राहुल गांधी किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और याद दिलाया कि नई जमीन अधिग्रहण नीति में उनकी अहम भूमिका थी, जिसने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स  के लिए अन्नदाताओं को उनकी अधिग्रहीत जमीन का पर्याप्त मुआवजा दिलाने का रास्ता साफ  किया. बिलारी पश्चिमी यूपी के एक अनुभवी किसान नेता हैं जिन्होंने भारतीय किसान संगठन के  नेता महेंद्र सिंह टिकैत के साथ कार्य किया और उनके अनेक आंदोलनों में शामिल रहे.

Previous articleमिजोरम में ढही पत्थर की खदान, 8 लोग मलबे में दब कर मरे, कई लापता ,देखें वीडियो
Next articleमहाराष्ट्र : शिंदे और उद्धव खेमे के कार्यकर्ता आपस में भिड़े ,पुलिस ने किया लाठी चार्ज,देखें वीडियो