नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज देश भर में बुलाए गए भारत बंद को सफल बताया है. दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि आज का भारत बंद सफल रहा. उन्होने कहा कि आज से पहले कांग्रेस ने कभी भारत बंद का आहवान नही किया था और न ही पार्टी इस तरह के विरोध में विश्वास रखती है.
गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से वो भारत बंद बुलाने को मजबूर हुए. भारत बंद की सफलता के बारे में बताते हुए अशोक गहलोत ने बताया कि लोगों ने उनके भारत बंद में हिस्सा लिया और सरकार को सबक सिखाया है. कांग्रेस के मुताबिक सरकार को अब तेल की कीमतों में कटौती करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- भारत बंद की वजह से नहीं तो कैसे गई बिहार में दो साल की बच्ची की जान!
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में और कांग्रेस पार्टी को उसे बचाना है.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी और उनके मंत्रियों पर तंज कसा. सुरजेवाला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री तो संपूर्ण चुप्पी साध कर मौनी बाबा बन गये और उनके मंत्री भी मौनी बाबा बन गये. उन्होने ये भी कहा कि कच्चा तेल 40 प्रतिशत कम होने के बावजूद डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ गयी, ये 11 लाख रुपये की लूट किसकी जेब में गयी. वहीं राजस्थान सरकार द्वारा रविवार की रात को पेट्रोल पर वैट कम करने को लेकर भी सुरजेवाला ने भाजपा पर चुटकी ली. उन्होने कहा, “900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। राजस्थान में पता चला कि सरकार कुछ ही दिन की बची है तो 4 प्रतिशत वैट कम कर दिया.”