कांग्रेस ने बीते कल यानी 5 दिसंबर को कई प्रदेशों में अपने प्रभारी परिवर्तित किए हैं. कांग्रेस ने अजय माकन (Ajay Maken) के स्थान सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान (Rajasthan) का नया इंचार्ज नियुक्त किया है. पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सीएम रह चुके हैं. अजय माकन ने कुछ दिनों पूर्व ही अपना त्यागपत्र दे दिया था. इसके साथ ही कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ और शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का इंचार्ज नियुक्त गया है.
छत्तीसगढ़ में पीएल पुनिया के स्थान दलित समाज से ही आने वाली हरियाणा की नेता कुमारी शैलजा लेंगी. शक्ति सिंह गोहिल हरियाणा के साथ ही दिल्ली के इंचार्ज की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. सुखजिंदर रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर अजय माकन ने खुशी ब्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया कि, “इस नियुक्ति से मुझे बेहद खुशी हो रही है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा को शुभकामनाएं. वह एक सक्षम नेता हैं. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने अच्छा व्यक्ति नियुक्त किया है.” कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राजस्थान के कांग्रेस इंचार्ज के रूप में बीते माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
I am extremely happy to pass on the baton to Sh. Sukhjinder Singh Randhawa.
He is a capable leader with impeccable integrity.
A good choice by @INCIndia President @kharge Ji!
Wishing Randhawa Ji all the best!
— Ajay Maken (@ajaymaken) December 5, 2022