ऑल पार्टी मीटिंग में PM ने कहा- G20 का नेतृत्व विश्व को भारत की ताकत दिखाने का विशेष मौका

ऑल पार्टी मीटिंग में PM ने कहा- G20 का नेतृत्व विश्व को भारत की ताकत दिखाने का विशेष मौका

g 20 summit: देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व ऑल पार्टी मीटिंग में कहा कि हिंदुस्तान की जी-20 अध्यक्षता पूरे विश्व को भारत की क्षमता दिखाने का अनूठा अवसर है. विदेश मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा कि भारत द्वारा विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ग्रुप जी-20 का नेतृत्व करने पर पीएम  मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के प्रति ग्लोबल जिज्ञासा और आकर्षण है, जो इस मौके की अहमियत को और बढ़ाता है. उन्होंने ‘टीम वर्क’ के महत्व पर बल दिया और जी-20 के अनेक कार्यक्रमों के आयोजन में सभी नेताओं से मदद की अपील की.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी-20 का नेतृत्व देश के विभिन्न भागों को प्रदर्शित करने में सहयोग करेगा, जिससे भारत के भिन्न -भिन्न इलाकों की विशेषता सामने उभरकर  आएगी. साल भर के विभिन्न आयोजनों के दौरान बड़ी तादाद में आगंतुकों के भारत आने की उम्मीद का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने पर्यटन को विस्तार देने और उन जगहों की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर बल दिया, जहां जी-20 बैठकें आयोजित की जाएंगी.

स्टेटमेंट में कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस प्रमुख  मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (BJD) के नवीन पटनायक ने मीटिंग को संबोधित किया. बयान के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MCP) के सीताराम येचुरी, तेलुगू देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू और द्रमुक के एम के स्टालिन समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी मीटिंग को संबोधित किया.

Previous articleCongress: कांग्रेस ने कई प्रदेशों के बदले इंचार्ज, सुखजिन्दर सिंह समेत कई नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
Next articleTMC नेता साकेत गोखले को जयपुर से गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए थे गंभीर आरोप