बाराबंकी: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के प्रसिद्ध हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर जियारत की। मन्नत मांगने के बाद दरगाह से बाहर निकलीं प्रियंका ने कहा कि ‘जो रब है वही राम है।’
इस दौरान प्रियंका ने जिले के टॉपर्स शिवम व तनुज को बधाई दी। बता दें कि शनिवार दोपहर यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की बीमा का लाभ सिर्फ उद्योगपतियों को मिल रहा है।
मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर साधा निशाना, सीबीआई को बताया केंद्र सरकार का तोता
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। 5 चरण की 14 सीटों के लिए मतदान 6 मई को होगा। जिसमें अमेठी और रायबरेली सीट शामिल है। सपा-बसपा गठबंधन ने इन दो सीटों पर अपने किसी भी प्रत्याशी को नहीं खड़ा किया है।
जबकि बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। अमेठी से राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है तो रायबरेली में बीजेपी ने सोनिया गांधी को घेरने की कोशिश में है। इन दोनों सीटों को बचाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है।