फ़िरोज़ गांधी विवाद: कांग्रेस नेता ने पूछा – पारसी ईरानी ने किसके नाम का सिंदूर लगाकर किया संगम स्नान ?
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा के फ़िरोज़ गांधी के बहाने राहुल गांधी पर हमले से कांग्रेसी भड़क गए हैं.
अभय अवस्थी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले यह बताएं कि एक पारसी की ब्याहता स्मृति ईरानी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. अभी उन्होंने कुंभ में मकर संक्रांति पर संगम स्नान किसके नाम का सिंदूर मंगल सूत्र पहन कर किया था ?
मोहसिन रज़ा ने चढ़ाए फ़िरोज़ गांधी की समाधि पर फूल
मालूम हो कि सोमवार को प्रयागराज पहुंचे मोहसिन रज़ा ने फ़िरोज़ गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए थे. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फ़िरोज़ गांधी का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान था. दुर्भाग्य से गांधी परिवार ने उन्हें भूला दिया. मोहसिन राजा का कहना है कि राहुल गांधी अपने दादा की कब्र पर इसलिए नहीं जाते क्योंकि वो अल्पसंखयक समाज से ताल्लुक रखते थे. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी को प्रयागराज के पारसी कब्र गाह स्थित अपने दादा की कब्र पर जाने की सलाह दी थी. मोहसिन रज़ा ने एक कदम आगे बढ़कर वहां फूल चढ़ा दिए हैं.
कांग्रेस नेता बाबा अभय अवस्थी ने ही सबसे पहले फ़िरोज़ गांधी मसले पर कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाला था. उन्होंने कहा- ये ऐतिहासिक तथ्य है कि फ़िरोज़ गांधी का अंतिम संस्कार सनातन विधि से दिल्ली के निगम बोध घाट पर हुआ था. उस वक़्त सोलह साल के राजीव गांधी ने मुखाग्नि दी थी. पंडित नेहरू की मौजूदगी में अस्थियों का विसर्जन संगम में हुआ और स्मृति स्थल बनाने के लिहाज से अस्थियों का कुछ भाग इलाहाबाद के कब्रिस्तान में दफ़न किया गया. पहली बात तो इसे कब्र या मज़ार कहना गलत है क्योंकि स्वर्गीय फ़िरोज़ गांधी का शव वहां दफ़न नहीं है. वह एक स्मृति स्थल मात्र है.
बाबा अवस्थी ने कहा कि फ़िरोज़ गांधी के धर्म को लेकर ओछी राजनीति कर रही भाजपा को सबसे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जवाब देना चाहिए. पारसी तो ईरानी हैं, और औरत का धर्म शादी के बाद बदल जाता है. इस लिहाज से स्मृति पारसी हुईं. ऐसे में सिंदूर, बिंदी और मंगल सूत्र का क्या मतलब है. अमित शाह सवा सौ करोड़ देशवासियों को यह बताएं कि मकर संक्रांति का स्नान स्मृति ने किसके नाम का सिंदूर लगा कर किया. भारत के करोड़ों हिदू उस भाग्यशाली व्यक्ति का नाम जानना चाहते हैं. बाबा ने यह भी जोड़ा है कि मोहसिन रज़ा शिया हैं, जिनका भी मूल ईरान से जुड़ा है. वही अपनी भाभी स्मृति ईरानी से पूछकर बता दें कि ईरानी लोग सिंदूर क्यों लगाते हैं और मंगल सूत्र क्यों पहनते हैं.