तोगड़िया ने किया दावा- मोदी ने नहीं बेची कभी चाय, ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट

राजनीति में आए दिन कोई ना कोई ऐसा बयान आ जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कई बार कहा जाता है, कि मोदी जी पहले चाय बेचा करते थे और अब इस विषय पर भी एक बड़ा बयान आया है. इस बयान के अनुसार मोदी जी ने कभी चाय बेची ही नहीं.दरअसल, ये बयान विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने दिया है.

मोदी ने कभी नहीं बेची चाय!

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मोदी जी ने कभी चाय नहीं बेची है यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. बता दें कि पीएम मोदी और भाजपा की तरफ से अक्सर यह दावा किया जाता है कि वे पहले चाय बेचते थे. लेकिन तोगड़िया ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही तोगड़िया ने राम मंदिर मुद्दे का भी जिक्र किया लेकिन उन्होंने मोदी जी के चाय वाली बात पर ज्यादा जोर दिया और तोगड़िया ने कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी को 43 साल से जानता हूं. मैंने कभी उन्हें चाय बेचते नहीं देखा. यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं. मैं डॉक्टर था, मेरे जान-पहचान वालों से पूछेंगे तो इस बात के सबूत मिल जाएंगे लेकिन नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के दावे को कोई साबित नहीं कर पाएगा.

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगड़िया के बीच पहले काफी अच्छे रिश्ते थे लेकिन अब उनके बीच बेहद तल्ख रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें- अब वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी से की देश भर में मदरसे बंद करने की मांग

Previous articleशिक्षा की दिशा में उगती उम्मीद की एक नई किरण है ‘आशाएं’
Next articleफ़िरोज़ गांधी विवाद: कांग्रेस नेता ने पूछा – पारसी ईरानी ने किसके नाम का सिंदूर लगाकर किया संगम स्नान ?