दिग्विजय के बयान पर भड़के वीके सिंह, पूछा- राजीव गांधी की हत्या थी या दुर्घटना?

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई के सबूत मांगने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया है. उनके इस बयान के बाद पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला दुर्घटना है या हमला?

वीके सिंह ने दिग्विजय से पूछा,’आप बताएं कि राजीव गांधी की हत्या, हत्या थी या दुर्घटना? इसका मुझे जवाब दे दें बाकि बाद में बात करेंगे.’ वीके सिंह ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए.

बता दें, दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताते हुए पीओके के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए है. दिग्विजय सिंह पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर लगातार सेना और सुरक्षाबलों पर सवाल उठा रहे है.

दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘एयर स्ट्राइक पर विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग रहा है.’ पहले उन्होंने ने कहा था कि तकनीक के दौर में किसी कार्रवाई की तस्वीरें सैटेलाइट से मिल सकती हैं. लिहाजा सरकार को सबूत देना चाहिए. अमेरिका ने लादेन को मारने का सबूत पेश किया था.

मंगलवार को सिंह ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए, भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं. योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एएस अहलुवालिया कहते हैं कि एक भी नहीं मरा. आप इस पर मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इनमें झूठा कौन है.’

वहीं दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है, ‘कांग्रेस को क्या हो गया है? देश की जन भावना से एक दम उल्टी बात करते है, सेना की जानकारी को झूठला रहे हैं. किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता है जहां पर सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता है’

Previous articleआलिया भट्ट ने शुरु किया अपना प्रोडक्शन हाउस, दिया ये खास नाम
Next articleनाैसेना चीफ ने किया अलर्ट, समुद्र के रास्ते हो सकता है भारत पर आतंकी हमला