पाटीदार आंदोलन के अगुवा से कांग्रेस नेता बने हार्दिक पटेल को शुक्रवार को एक शख्स ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्र नगर में जन आक्रोश रैली के दौरान जनता को सम्बोधित कर रहे थे। वह गुजराती में अपना भाषण दे रहे थे। तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और उसने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया।
हार्दिक पटेल को थप्पड़
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
इसके बाद मंच पर ही हार्दिक पटेल और उनके समर्थकों ने थप्पड़ जड़ने वाले शख्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि हार्दिक पटेल की ओर से आरोप लगाया गया है कि वह शख्स बीजेपी समर्थित है। इस मामले में हार्दिक पटेल ने आरोपी के खिलाफ सुरेंद्रनगर थाने में केस दर्ज करा दिया है।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में भाजपा प्रवक्ता और सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक शख्स ने जूता फेंका था। जूता उनके मुंह के बगल से निकला था। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। तब बीजेपी ने कहा था कि यह सब कांग्रेस करवा रही है।