Wednesday, April 2, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आतंकियों की लक्षित हत्या के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी फैसला बताया है। पीएम को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा कि “आशा है कि आप अच्छे होंगे। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान कश्मीरी पंडितों के दर्द की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार टारगेटेड हत्याओं ने घाटी ने डर और निराशा का माहौल बना दिया है।”

इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री जी पूरे भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए जारी भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिला। उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इन हालातों में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है। हालात के सुधरने और सामान्य होने तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासकीय व जनसुविधा के कार्यों में सेवा ले सकती है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि “अपनी और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडिती को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल जी द्वारा उनके लिए “भिखारी” जैसे शब्दों का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना है। प्रधानमंत्री जी, शायद आप स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशील शैली से परिचित न हो। मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं व मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे। माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles