तीन तलाक बिल को लेकर विपक्षी दलों की संसद में बैठक

मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने के लिए लोकसभा से बीजेपी ने संख्या बल पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक तो पास करा लिया, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती इसे राज्यसभा से पास कराने की होगी क्योंकि बीजेपी के पास राज्यसभा में इतना संख्या बल नहीं है कि वो अपने दम पर इस बिल को पास करा लें. वहीं विपक्ष राज्यसभा में मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुटा गया है. इसके लिए ससंद में आज सोमवार को विपक्षी पार्टियों की एक मीटिंग भी बुलाई गई है.

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने गुरुवार को तीन तलाक बिल के खिलाफ सदन से वॉकआउट किया था. वहीं AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने बिल के संशोधन में जो प्रस्ताव दिया था वो गिर गया था. लोकसभा में बिल पर पांच घण्टे चर्चा चली जिसके बाद इसे वोटिंग के जरिए इसका फैसला हुआ था.

ये भी पढ़े – 3 तलाक बिल: राज्यसभा का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगी मोदी सरकार?

ये भी पढ़े – लोकसभा से तीन तलाक का बिल पास, वोटिंग के जरिए हुआ फैसला

Previous article3 तलाक बिल: यहां समझें राज्यसभा का गणित क्यों है मोदी सरकार के लिए चुनौती
Next articleइन 5 वजहों से सजा दीपिका कक्कड़ के सिर BIGG BOSS -12 का ताज