यूपी में कांग्रेस का चुनावी प्लान तैयार, 80 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

सपा-बसपा गठबंधन से आउट होने के बाद कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए नई रणनीति तैयार की है. इस चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस सूबे की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. रविवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने इस बात की जानकारी दी.

कांग्रेस का प्लान-80

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी शक्ति से अपनी विचारधारा का पालन करते हुए यह चुनाव लोकसभा लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को मात देंगे. हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारी तैयारी पूरी है. नतीजे चौंकाने वाले होंगे. बता दें कि रविवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने बैठक की और इस प्लान की घोषणा की.

ये भी पढे़ं- एक बार फिर तीन तलाक अध्यादेश पर लगी राष्ट्रपति की मुहर

जो साथ आना चाहें, स्वागत है.

गुलाम नबी आजाद न कहा कि हम यूपी में गठबंधन करना चाहते थे, हमने किसी से गठबंधन नहीं तोड़ा और अब भी कोई साथ चलना चाहे तो उसका स्वागत है. गुलाम नबी आजाद ने बताया कि कांग्रेस के कई राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है.

बीजेपी को मात देना है लक्ष्य

गुलाम नबी आजाद ने प्रेस वार्ता के दौरान साफ किया कि उनका सीधा मुकाबला गठबंधन से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी से है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि संसद की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हम उन दलों का समर्थन जरूर लेंगे जो हमारी मदद करेंगे. इस लड़ाई में हम उन तमाम दलों का सम्मान करते हैं जो इस लड़ाई में आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढे़ं- फिर हनी ट्रैप का शिकार हुआ भारतीय जवान, पाकिस्तान को लीक की खुफिया जानकारी

इतिहास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने आजादी से पहले भी किसानों, दलितों, गरीबों, महिलाओं के लिए काम किया और आजादी के बाद भी हमने उन्हें बुनियादी सुविधाओं के साथ सामाजिक अधिकार दिया. हम राष्ट्र का हित चाहते हैं.

गुलाम नबी आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए और कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अपने किए गए हर वादा को पूरा किया है. कांग्रेस ने कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया है.

 

Previous articleफिर हनी ट्रैप का शिकार हुआ भारतीय जवान, पाकिस्तान को लीक की खुफिया जानकारी
Next articleपूजा भट्ट ने कहा- सिनेमा पर्दे पर महिलाओं को पुरुषों से कम मौका मिलता है