पूजा भट्ट ने कहा- सिनेमा पर्दे पर महिलाओं को पुरुषों से कम मौका मिलता है

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री और फिल्म निर्मातानिर्देशक पूजा भट्ट ने हाल ही में भारतीय पुरूषों को लेकर बड़ा बयान दिया जिसके बाद वो काफी सुर्ख़ियों में गई हैं. दरअसल पूजा भट्ट का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उम्र के 40वें दशक में पहुंचते ही महिलाओं को काम मिलना बंद होने लगता है जबकि पुरुष तब भी अपने से आधी उम्र के किरदार निभाते रहते हैं.

जानिए क्यों बाकि स्टार्स की तरह रणबीर कपूर ने नहीं पोस्ट की पीएम मोदी संग सेल्फी

कई फिल्मों के जरिए अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली पूजा को लगता है कि सिनेमा के पर्दे पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को पूरा मौका नहीं मिल पाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूजा एक्टिंग को अलविदा कह चुकी थीं लेकिन अब वह करीब 18 साल बाद वह फिल्मसड़क 2′ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं.

कंगना ने अभिनेत्रियों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सब मुझे करते हैं इग्नोर

सिनेमा में मर्द कभी बूढे नहीं होते-पूजा

आपको बता दें कि अपने बयान में पूजा ने कहा, ‘भारत में पुरुष कभी बूढ़े नहीं होते, वे हमेशा जवान रहते हैं. उनसे कम उम्र की महिलाओं को उनकी मां का किरदार निभाने के लिए दे दिया जाता है. हालांकि मैंने भीजख्ममें अजय देवगन की मां का रोल निभाया था क्योंकि यह रोल की डिमांड थी.‘ 

योजना बना कर नहीं चलती

इसके अलावा इंडस्ट्री में अपने कमबैक पर पूजा ने कहा, ‘मैंने एक्टिंग को बायबाय बोल दिया था लेकिन एक बार जो एक्टर बन जाता है वह एक्टर ही रहता है. मेरी जिंदगी योजना बना कर नहीं चलती. जैसे मैं एक्टर बनना ही नहीं चाहती थी, मैं तो आर्किटेक्ट या एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी लेकिन उसके बादडैडीबन गई और इसके बाद सब इतिहास है.‘ 

इस एक्ट्रेस को बनाना चाहती हैं सलमान खान की मां घर की बहू

‘सड़क 2’ में नजर आऐंगी पूजा  

गौरतलब है कि पूजा की अपकमिंग फिल्मसड़क 2′ में उनके साथ संजय दत्त भी शामिल है. इस फिल्म में दोनों एक अधेड़ कपल के रूप में दिखाई देंगे. पूजा के अलावा उनकी छोटी बहन आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर फिल्म में यंग कपल के रूप में होंगे. ख़ास बात तो ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन पूजा के पिता महेश भट्ट करने जा रहे हैं.
Previous articleयूपी में कांग्रेस का चुनावी प्लान तैयार, 80 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
Next articleरविवार को रिकॉर्ड दाम पर है पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है नए दाम