कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के कयासों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं इस चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करूंगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार से इस बार कोई भी शख्स चुनाव नहीं बनेगा।
केरल में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए राजस्थान सीएम ने कहा, मैंने राहुल गांधी से कई बार बात करने का प्रयास किया कि उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। राज्य कांग्रेस ईकाई ने भी यही प्रस्ताव पारित किया है, परंतु उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया और कहा है कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन नहीं लड़ेगा।
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "It's decided that I'll contest (for the post of Congress President). I'll fix the date soon (to file his nomination)." pic.twitter.com/oZkbEL23le
— ANI (@ANI) September 23, 2022
अशोक गहलोत ने कहा, यह पक्का है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इलेक्शन लड़ूंगा। मैं जल्द ही नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए दिन निर्धारित करूंगा। उन्होंने कहा, देश की मौजूदा हालात को देखते हुए विपक्ष को शसक्त करने की आवश्कता है।
Congress General Secretary Ajay Maken & party President Sonia Gandhi will decide the further proceedings if I become the party president: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/675nQ3SCvq
— ANI (@ANI) September 23, 2022