सोलापुर में गरजे पीएम मोदी, कहा- आरक्षण पर भ्रम फैलाने वालों को लोकसभा में मिला करारा जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कल एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है. सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाकर ‘सबके साथ सबके विकास’ के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं मोदी बोले कि आरक्षण पर गुमराह किया जा रहा है.

वहीं इसके बाद पीएम मोदी आगरा गए. इसके साथ ही उन्होंने आगरा से बीजेपी के चुनाव अभियान का यूपी में शंखनाद किया. पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं प्रशासनिक सूत्रों ने सूचना दी है कि रैली के दौरान 4 हजार पुलिसकर्मी, 10 आईपीएस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया था.

ये था पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगरा पहुंचें, जिसके बाद उन्होंने यहां शहर में एक रैली को संबोधित किया. वहीं इसके अलावा पीएम मोदी ने सोलापुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सोलापुर में मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखीं, जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं को कोठी बाजार मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. पूरे शहर में पार्टी द्वारा पीएम के होर्डिंग लगवाए गए हैं.

मोदी को कार्यकर्ताओं ने याद दिलाया 2013 का वादा

वहीं सिविल ऐविएशन सोसाइटी के सदस्यों ने एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की गई है. कार्यकर्ताओं ने नवंबर 2013 में मोदी के उस वादे की और भी ध्यान दिलाया, जिसमें पीएम मोदी ने यमुना नदी पर बैराज बनाने की बात कही थी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है. पर्यावरणविद देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि नितिन गडकरी ने दिल्ली से आगरा के बीच पर्यटकों के लिए नौका सेवा शुरू करने का वादा किया था, लेकिन न तो यहां पानी बचा है और न ही नौका सेवा शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: राहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है

ये भी पढ़ें: सवर्ण आरक्षण: संशोधन बिल लोकसभा से पास, आज राज्यसभा में होगा पेश

Previous articleराहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है
Next articleजयपुर किसान रैली: हमने 2 दिन में माफ किया कर्ज, साढ़े 4 साल में नहीं कर पाई मोदी सरकार -राहुल