चेन्नई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं. यहां वह चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. इस दौरान एक छात्रा ने सवाल पूछने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को सर कहकर संबोधित किया. इसके जवाब में राहुल गांधी ने छात्रा को टोकते हुए कहा कि क्या आप मुझे ‘सर’ के बजाय सिर्फ ‘राहुल’ कहकर पुकारेंगी. राहुल की इस टिप्पणी पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और चियर्स की आवाज से गूंज उठा.
WATCH | "Can you call me Rahul instead of sir…,” says Congress president @RahulGandhi as he interacts with students in Chennai, Tamil Nadu pic.twitter.com/jCQaejIxqB
— NDTV (@ndtv) March 13, 2019
राहुल गांधी के सर न कहने की अपील के बाद वहां मौजूद अन्य लड़कियां शोर मचाने लगीं. इसी दौरान छात्रा ने कहा कि वह काफी नर्वस है. बता दें कि राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि डर के माहौल में आप आर्थिक वृद्धि की उम्मीद नहीं कर सकते जो कि सीधे तौर पर देश के मिजाज से जुड़ा हुआ होता है.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी, लोगों को खुश एवं सशक्त महसूस कराएगी. उन्होंने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने उन्हें प्रेम और विनम्रता के बारे में सिखाया है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि नेतृत्व की भूमिका में ज्यादा महिलाएं नजर नहीं आतीं, भारत में सत्ता में महिलाएं तब तक नहीं हो सकतीं जब तक उनके प्रति नजरिए में बदलाव नहीं आता.
एक छात्रा द्वारा जीएसटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला व्यापारियों के लिए बेहद नुकसानदायक था. उन्होंने कहा कि हमारी सोच यह है कि जीएसटी की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए. उन्होंने कहा नोटबंदी ने देश के व्यापार को बर्बाद कर के रख दिया.
एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ उत्तर भारत का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 10 सालों तक तमिलनाडु से पी चिदंबरम ने एक मंत्री के रूप में काम संभाला और उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया.