Friday, April 4, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अचानक बीच में दो मिनट के लिए रोक दिया अपना चुनावी भाषण, जानें क्या थी वजह

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों चुनाव प्रचार बेहद व्यस्त चल रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने अमेठी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनका एक नया रुप देखने को मिला। दरअसल स्टेज पर जब वे भाषण दे रहे थे उसी दौरान पास के मस्जिद में अजान पढ़ी जा रही थी। अजान की आवाज सुन कर राहुल गांधी ने अपना स्पीच कुछ समय के लिए रोक दिया।

राहुल गांधी की स्पीच का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है। उनके इस कदम का रैली में मौजूद समर्थकों ने भी उत्साह के साथ स्वागत किया। हालांकि कुछ देर बाद अजान के बीच रैली समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी जिस पर राहुल गांधी ने उन्हें मंच से ही इशारों में चुप रहने के लिए कहा। वीडियो में राहुल गांधी को अपने समर्थकों को इशारों में समझाते हुए देखा जा सकता है।

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर साधा निशाना, सीबीआई को बताया केंद्र सरकार का तोता

बता दें कि राहुल गांधी ही नहीं इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस तरह करते हुए देखा जा चुका है। 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए पीएम मोदी ने अपने भाषण को करीब 5 मिनट 30 सेकेंड के लिए रोक दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे कारण किसी की पूजा और प्रार्थना में बाधा नहीं आनी चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। अमेठी में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कड़ी टक्कर देने वाली हैं।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर अजान के दौरान भाषण रोकते नजर आए हैं। 2016 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण तकरीबन पांच मिनट 30 सेकंड तक के लिए रोक दिया था। बंगाल के खड़गपुर में रैली कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘हमारे कारण किसी की पूजा, प्रार्थना में तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसलिए कुछ पल मैंने विराम ले लिया।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles