कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव के ऐलान होने के साथ ही सबका ध्यान अब G-23 नेताओं पर हैं। सबके दिमाग में एक ही प्रश्न है कि क्या अध्यक्ष पद पर कांग्रेस में तीसरी बार मुकाबला होगा। आपको बता दें कि बीते तीस सालों में दो बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इलेक्शन हुआ है। माना जा रहा है कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने को तैयार नहीं होते हैं तो G-23 का कोई नेता इस पद के लिए इलेक्शन लड़ सकता है। खबरों की माने तो , शशि थरूर, मनीष तिवारी या पृथ्वीराज चव्हाण रण में कूद सकते हैं।
पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे
इसी बीच खबर निकल कर आ रही है कि कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं खोज रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है लेकिन वह शीघ्र ही इस पर एक अहम फैसला ले सकते हैं।