प्रयागराज से प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा शुरू, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार अभियान आज से शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रचार का आगाज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से किया है. यहां पहुंचकर प्रियंका गांधी ने लेटे हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रिंयका गांधी त्रिवेणी संगम पहुंचीं और पूजा-अर्चना की.

यहां से वह गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. प्रियंका की यह बोट यात्रा करीब 140 किलोमीटर की होगी. अपनी इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी को भी सीधे तौर पर जवाब देंगी. साथ ही इस यात्रा के दौरान वह मंदिर दर्शन भी करेंगी.

इससे पहले वह रविवार रात लखनऊ से प्रयागराज पहुंचीं. उन्होंने यहां पुश्तैनी मकान स्वराज भवन में रात्रि विश्राम किया.

Previous articleमनोहर पर्रिकर के निधन के बाद टली बोर्ड परीक्षा, जानिए नया शेड्यूल
Next articleमनोहर पर्रिकर के निधन के बाद अगला CM कौन? गडकरी ने की बैठक