कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की तीन उम्मीदवारों की नई सूची, जानिए किसको मिला टिकट

कांग्रेस

लखनऊ: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इस सूची में तीन प्रत्‍याशियों का ऐलान किया गया है। इन तीन सीटों में प्रयागराज, डुमरियागंज और संत कबीरनगर शामिल हैं। कांग्रेस ने इलाहाबाद से योगेश शुक्‍ला को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं, डुमरियागंज से डॉक्‍टर चंद्रेश उपाध्‍याय तो संतकबीरनगर से भालचंद यादव को टिकट दिया है।

इसे भी पढ़िए: सीतापुर में बोले अखिलेश, पांच साल में अच्छी चाय तो मिली नहीं इसलिए अब चौकीदार की चौकी छीननी है

संतकबीरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद भालचंद्र यादव ने कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिला कर दिया। भालचंद्र यादव को सपा-बसपा गठबंधन के चलते सपा से टिकट नहीं मिल पाया था। जिसके बाद भालचंद्र यादव ने सपा छोड़ दी थी। जिसके बाद भालचंद्र बीजेपी के संपर्क में भी रहे लेकिन उनकी बात वहां भी नहीं बनी। जिसके बाद पूर्व सांसद भालचंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

वहीं प्रयागराज में कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश शुक्ला की टक्कर बीजेपी की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी से होगी। रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज के कल्याणी देवी मंदिर पहुंची और मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को इलाहाबाद सीट से नांमाकन दाखिल करेंगी।

Previous articlePM मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी का निलंबन रद्द, वापस भेजा गया कर्नाटक
Next articleचढ़ा तीसरे चरण का सियासी पारा, बीजेपी के दिग्गजों ने भरे पर्चे, कांग्रेस ने दिया झटका