चढ़ा तीसरे चरण का सियासी पारा, बीजेपी के दिग्गजों ने भरे पर्चे, कांग्रेस ने दिया झटका

तीसरा चरण

तीसरा चरण करीब आते ही बीजेपी दिल्ली और भोपाल के दिग्गजों और विवादित चेहरों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सोमवार को दिन में उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक्टर व नेता मनोज तिवारी ने अपना पर्चा भरा। उनके साथ पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। मनोज तिवारी के रोड शो में एक्टर व डांसर सपना चौधरी भी शामिल हुई थीं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया था कि वे बीजेपी ज्वाइन नहीं करने वाली है।

तीसरा चरण और सियासी चेहरे

इसके बाद वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने चांदनी चौक सीट के नामांकन किया। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने भी इसी सीट से नामांकन कर उनके खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।

उधर, हाल में बीजेपी में शामिल हुईं साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके साथ ज्यादा लोग नहीं शामिल थे। लेकिन नामांकन अधिकारी के दफ्तर के बाहर लोग जय श्री राम के नारे जरूर लगा रहे थे।

एक तरफ बीजेपी के नेता नामांकन भर रहे थे, तो दूसरी ओर कांग्रेस उनके ही दिग्गज नेताओं को अपने पाले में करने में सफल होती दिखी। सोमवार को हमीरपुर से बीजेपी सांसद सुरेश चंदेल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

Previous articleकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की तीन उम्मीदवारों की नई सूची, जानिए किसको मिला टिकट
Next articleखुलासा: जैश की ऐश खत्म, सुरक्षा बल हर दो दिन पर एक आतंकी को पहुंचा रहे जहन्नुम