कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का तालमेल भी नहीं बन पाया। अब सिर्फ दक्षिणी दिल्ली सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशी उतारना बाकी रह गया है।
चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्व दिल्ली से पूर्व सीएम शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पश्चिम दिल्ली (सुरक्षित) से राजेश लिलोथिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीते काफी दिनों से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की खबरें आ रही थीं। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच तू-तू, मैं-मैं ज्यादा चल रही थी, जिसके बाद कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी उतारने का फैसला कर लिया।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पश्चिमी दिल्ली सीट से ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम आगे करेगी, लेकिन आखिरी मौके पर बने दबाव के कारण महाबल मिश्रा को यह सीट दी गई।
उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसमें अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले इस सीट से लड़ चुकी हूं। मैं यहां की जनता को और यहां के लोग मुझे जानते हैं। हमने यही से दिल्ली मेट्रो की शुरुआत की थी। लोगों के बीच हमारा काम बोलता है।’