प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हुई ताबड़तोड़ रैलियों पर शाम को कांग्रेस ने जवाबी पलटवार किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हार सामने देख बौखलाये व घबराये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी संवैधानिक प्रावधानों, राजनीतिक मर्यादाओं की बलि दे डाली। मोदी जी ने हिंदू मान्यताओं को अपमानित किया है। मोदी जी अपने छोटे राजनीतिक उद्देश्यों के लिये पूरे देश में नफरत के कांटे बोना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री जी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ये जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ये करप्ट प्रैक्टिस है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए : @rssurjewala #ModiMatBanao
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 1, 2019
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत देश का दिल है तो दक्षिण भारत देश की धड़कन है। मोदी जी ने स्वतंत्रता सेनानियों, अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानी देने वालों को अपमानित करने का नाकाबिले-माफी कार्य भी किया है।
सुरजेवाला ने सवाल उठाये कि क्या मोदी जी और भाजपाइयों को ये भी जानकारी है कि वायनाड केरल में लवकुश मंदिर के नाम से जाना जाता है? क्या मोदी जी और भाजपाइयों को ये भी जानकारी है कि वायनाड का नाम वायलनाडू भी है जो किसानों की कर्मभूमि है। क्या मोदी जी और भाजपाइयों को ये भी जानकारी है कि वायनाड में आधी जनसंख्या हिंदू समाज की है और यहां अलग-अलग धर्मों के लोग देश की प्रगति में सहयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ये जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ये करप्ट प्रैक्टिस है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।