जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन, सीमा पर दिखे 4 पाकिस्तानी F-16

सीजफायर का उल्लंघन
हमले के घायल

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मनकोटे और कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमापार से सीजफायर का उल्लंघन किया. इस हमले में एक बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत एक पांच साल की छोटी बच्ची की मौत हो गयी है. इसमें घटना में पांच अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय फौज पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

उधर न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, आज सुबह करीब 3 बजे रडार ने 4 पाकिस्तानी F-16 को भारत की सीमा के पास डिटेक्ट किया था. ये विमान पंजाब के खेमकरण सेक्टर के पास डिटेक्ट किए गए थे. भारत के सुखोई-30 और मिराज जेट ने इन पाकिस्तानी विमानों को उनकी सीमा में वापस खदेड़ दिया.

Previous articleकांग्रेस का पलटवार: मोदी ने संवैधानिक प्रावधानों, राजनीतिक मर्यादाओं की बलि दे दी
Next articleजानें कौन हैं तुषार वेलापल्ली, वायनाड सीट से राहुल गांधी को देंगे टक्कर