Monday, March 31, 2025

अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा -मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ….

corona virus Update: चीन, जापान, साउथ कोरिया समेत कई देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के लिए दिशा – निर्देश जारी किया है. वहीं दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है. इस क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल को पत्र लिखा था. जिसमे कहा गया था कि वैश्विक कोरोना के मामलों को देखते हुए यात्रा में covid प्रोटोकॉल का पालन किया जाए या यात्रा को स्थगित कर दिया गए .

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है ,चीन, कोरिया और जापान में कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है। यह समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह या कांग्रेस के अन्य नेता जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वो आइसोलेट हुए या अपना टेस्ट कराए ?

कांग्रेस की यह यात्रा भ्रष्टाचारियों को जोड़ने के लिए है… उन्हें पहले परिवार की भलाई के बारे में नहीं बल्कि देश की भलाई के बारे में सोचना चाहिए.

पी चिदंबरम ने किया पलटवार 

कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद पी चिदंबरम ने अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ठाकुर कुछ ऐसा कहें जैसा उन्होंने कुछ समय पहले कहा था-‘गोली मारो’। आप भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसे देखिए”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles