नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नेपाल दौरे पर हैं. इसी बीच कांग्रेस ने आज राफेल डील में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर पीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम रखा है. ऐसे में बिना पीएम के पीएम हाउस के घेराव की योजना बनाकर कांग्रेस को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
कांग्रेस के मुताबिक उनके समय राफेल के लिए जो समझौता किया था उसमें एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए थी. एनडीए सरकार ने जो समझौता किया उसके अनुसार एक विमान की कीमत करीब 1670.70 करोड़ रुपए आ रही है. ये यूपीए की डील से तीन गुना ज्यादा कीमत है.
बता दें कि कांग्रेस के यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस ने ये राफेल मामले में 30 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बनाई थी. लेकिन प्रधानमंत्री के न होने के कारण अब ये घेराव खुद कांग्रेस के गले की हड्डी बन गया है.
देखें कैसे लोगों ने कांग्रेस को किया ट्रोल
Who in Congress came up with this bright idea of staging #PMHouseGherao when PM is in Nepal?
Oh wait…— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) August 30, 2018
So #PMHouseGherao is being organized while the Prime Minister Narendra Modi himself is in Kathmandu, Nepal for the #BIMSTEC Summit.
Gherao kiska ho raha hai phir?? ?
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) August 30, 2018
The Congress is doing #PMHouseGherao on a day when he is in Nepal on an official visit. Why the Congress want to “Gherao” the house when the incumbent is not there?
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) August 30, 2018
NSUI, whose Pres. has been accused of sexual harassment, is protesting outside PM’s residence.
जिसकी खुद की इज्जत ख़राब हो धरना करने चला है!
Another What is the point of doing #PMHouseGherao when the PM is in Nepal?लगता है पैसे से एकत्रित की गयी भीड़ के बार-२ न आने का डर है।
— khemchand sharma (@SharmaKhemchand) August 30, 2018