जानें कौन हैं BJP को जिताने के लिए ‘यज्ञ’ करने वाले कंबल वाले बाबा ?

नई दिल्लीः अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और कंबल वाले बाबा के नाम से फेमस गणेश यादव एक बार फिर चर्चे में आ गये हैं. दरअसल गणेश छत्तीसगढ़ में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए बड़ा यज्ञ करने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के अनुसार यज्ञ 16 दिनों तक चलेगा और इसमें 3 करोड़ रुपये का खर्चा होगा.

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यज्ञ के खर्च होने वाली तीन करोड़ की राशि कहा से आयेगी. बाबा ने कहा कि, जो इस यज्ञ में बैठेंगे वहीं इसका खर्च भी उठाएंगे. अब सभी की नजरें इस यज्ञ में हिस्सा लेने वाले लोगों पर होंगी. बाबा ने दावा किया है कि इस यज्ञ के होने से चौथी बार बीजेपी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता. यह यज्ञ यादव महासभा और हिंदू महासभा संयुक्त रूप से करेंगे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्रः शिक्षकों की सरकार से मांग- ‘तबादला दो या फिर तलाक’

खबरों के मुताबकि इस यज्ञ में बीजेपी के शीर्ष नेताओं और संघ से जुड़े संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा. वहीं इस यज्ञ से कांग्रेस नेताओं को दूर रखा जाएगा. इस यज्ञ के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है इसके लिए बिलासपुर के इमलीपारा में स्थित सामुदायिक भवन में यादव समाज और अखिल भारतीय हिंदू सभा की बैठक भी हो चुकी है. बैठक में बाबा ने राज्य में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनवाने पर जोर दिया था.

कौन हैं कंबल वाले बाबा ?

कंबल बाबा उर्फ गणेश यादव अहमदाबाद के मूल निवासी हैं. वे पिछले 28 वर्षों से कंबल ओढ़ाकर विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे हैं. वह 28 साल पहले गाय चराने का काम करते थे.  बाबा जब गाय चराने जंगल में गए थे तो उन्हें काली माता के दर्शन हुए और उन्होंने ये कंबल दिया जिससे वह पिछले अट्ठाईस साल से लोगों का इलाज कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- आइंस्टीन को चुनौती देने वाले डॉ. वशिष्ठ नारायण पर फिल्म बनाएंगे प्रकाश झा

Previous articleबिना पीएम के पीएम हाउस का घेराव कर ट्रोल हुई कांग्रेस, लोग बोले- दिमाग तो लगा लेते
Next articleसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों की सरकारी नौकरी में नहीं ले सकेंगे रिजर्वेशन