कांग्रेस के दिग्गज नेता व सांसद पी चिदंबरम ने गुजरात के मोरबी में बीते सफ्ताह केबल सस्पेंशन ब्रिज गिरने पर मंगलवार यानी आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्घटना ने गुजरात को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सरकार की तरफ से किसी ने भी हादसे के लिए क्षमा नही मांगा है।
कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “किसी ने भी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया है। मोरबी पुल ढहने से गुजरात का नाम शर्मसार हुआ है।” गौरतलब हैकि मोरबी पुल गुजरात के माच्छू नदी पर बना हुआ था। ये सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र था। 30 अक्टूबर को पुल टूटकर गिरने से 135 लोगों की जान चली गई थी।
गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है और अफसरों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि वह ठोस कार्रवाई देखना चाहती है और अफसरों को 14 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।