सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मुंबई की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मुंबई की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

अमरावती से इंडिपेंडेंट एमपी नवनीत राणा और उनके पिता के विरुद्ध मुंबई की एक कोर्ट ने फेक  सर्टिफिकेट केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पूर्व भी अदालत ने सितंबर माह में राणा और उनके पिता के विरुद्ध  गैर जमानती वारंट जारी किया था।

आरोप है कि एमपी  नवनीत राणा और उनके पिता ने कथित तौर पर फेक कास्ट सर्टिफिकेट बनाया और अमरावती लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस निर्वाचन क्षेत्र  से नवनीत राणा निर्वाचित हुईं हैं, वो अनुसूचित जाति के कैंडिडेट के लिए रिजर्व है।

सोमवार यानी बीते कल केस की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अमरावती से एमपी राणा और उनके पिता के विरुद्ध वारंट की तामील के लिए और वक्त मांगा। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस के अपील को रद्द कर दिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से एक्शन का निर्देश दिया।

Previous articleअभिनेत्री मलाइका ने बैकलेस आउटफिट में की अजीबो गरीब वॉक, वीडियो देख लोग हो रहे मदहोश
Next articleभाजपा पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने कसा तंज, कहा – मोरबी दुर्घटना ने गुजरात को किया शर्मसार