भाजपा पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने कसा तंज, कहा – मोरबी दुर्घटना ने गुजरात को किया शर्मसार

भाजपा पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम का तंज, कहा – मोरबी दुर्घटना ने गुजरात को किया शर्मसार

कांग्रेस के दिग्गज नेता व सांसद पी चिदंबरम ने गुजरात के मोरबी में बीते सफ्ताह केबल सस्पेंशन ब्रिज गिरने पर मंगलवार यानी आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्घटना ने गुजरात को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सरकार की तरफ से किसी ने भी हादसे के लिए क्षमा नही मांगा है।

कांग्रेस नेता  ने पीएम नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “किसी ने भी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया है। मोरबी पुल ढहने से गुजरात का नाम शर्मसार हुआ है।”  गौरतलब हैकि मोरबी पुल गुजरात के माच्छू नदी पर बना हुआ था। ये सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र था। 30 अक्टूबर को पुल टूटकर गिरने से  135 लोगों की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है और अफसरों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि वह ठोस कार्रवाई देखना चाहती है और अफसरों को 14 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Previous articleसांसद नवनीत राणा के खिलाफ मुंबई की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
Next articlePakistan: एक रिपोर्ट में किया गया दावा, इजराइल सपोर्टर होने के चलते पूर्व पीएम इमरान पर हुआ हमला