अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को आकार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गढ़ गुजरात को चुना है. अहमदाबाद में मंगलवार यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक का हिस्सा गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी भी बनेंगे. इसके अलावा मीटिंग में राहुल के साथ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
बता दें, हार्दिक पटेल ने कुछ दिन पहले ही ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी थी. हार्दिक पटेल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं. कोर समिति की सदस्य गीता पटेल ने पिछले दिन पहले ही बताया था कि हार्दिक 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे जब राहुल गांधी गुजरात में होंगे. उन्हें अहमदाबाद में आयोजित एक रैली में कांग्रेस में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि राजद्रोह के आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे हार्दिक पटेल ने घोषणा की थी कि वह गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
गुजरात में होने जा रही सीडब्ल्यूसी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि इसमें जहां एक ओर पार्टी चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीति तय करेगी, वहीं कांग्रेस मोदी और शाह के घर में आगामी चुनाव की दिशा को लेकर स्पष्ट संकेत देने की कोशिश करेगी. यह सीडब्लूसी इस मायने में भी महत्वपूर्ण होने जा रही है क्योंकि इसमें गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साथ भाग लेंगे.
आपको बता दें कि यह कांग्रेस के इतिहास में पहला मौका है जब गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य सीडब्ल्यूसी में शामिल होंगे. इसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. यूपी ईस्ट की नव निर्वाचित प्रभारी महासचिव के तौर पर काम संभालने वाली प्रियंका की यह पहली सीडब्ल्यूसी होगी. इसके अलावा कांग्रेस 58 साल बाद गुजरात में सीडब्ल्यूसी बैठक करने जा रही है. इससे पहले गुजरात के भावनगर में 1961 में कांग्रेस की सीजडब्ल्यूसी बैठक हुई थी.