कांग्रेस का परिवार घोटालेबाज है, मोदी के कुर्ते पर घोटाले का कोई दाग नहीं : अमित शाह

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राफेल को लेकर आए दिन कोई ना कोई बयानबाजी होती ही रहती है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में राफेल सौदे को लेकर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दमन दीव की जनता को सम्बोधित किया. और अमित शाह ने सिलवासा में कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल में 129 योजनाएं शुरू कीं. वहीं पीएम मोदी अभी भी देश के गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं.

बीजेपी सरकार के अच्छे काम

बता दें कि अमित शाह ने सरकार के कामों को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 4.5 साल में देश के हर क्षेत्र में काम किया है. फिर वो देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम हो या देश का गौरव बढ़ाने का. साथ ही मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा दी है. और उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक देश में कांग्रेस की सरकारें चली लेकिन उन्होंने देश के गरीबों के स्वास्थ्य की कभी चिंता नहीं की.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने कहा, 2019 में ममता बनर्जी पीएम पद की प्रबल उम्मीदवार

कांग्रेस ने किए 12 लाख करोड़ के घोटाले

अमित शाह ने भारत माता की सुरक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी. और फिर चुनाव जीतने को अपना बड़ा मुददा बताया. साथ ही कहा कांग्रेस के लिए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने ’12 लाख करोड़ के घोटाले किए. वो कांग्रेस आज मोदी जी पर आरोप लगा रही है. कान खोलकर सुन लो राहुल जी आपके परिवार का तो घोटालों का इतिहास रहा है. मोदी जी के कुर्ते पर एक भी दाग नहीं है.

वहीं अमित शाह ने राफेल सौदे पर कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे आरोप लगा रही है. ‘राफेल सौदे में चवन्नी तक का घोटाला नहीं है, कांग्रेस और देश की रक्षा मंत्री ने संसद में कांग्रेस के सभी आरोपों को झूठा भी साबित कर दिया है.’

Previous articleएनडीए का चुनावी मुद्दा विकास ही होना चाहिए , राम मंदिर नहीं: चिराग पासवान
Next articleरक्षा मंत्री ने सार्वजनिक किए दस्तावेज, फिर मांगा राहुल का इस्तीफा