बरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसवाले ने एक नाबालिक युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, छात्रा को बदनाम करने का यह मामला बरेली जिले के प्रेमनगर थाना इलाके का है। बताया जा रहा है एक युवक लंबे समय से छात्रा को इंस्टाग्राम पर परेशान कर रहा था, युवक लड़की से दोस्ती करना चाहता था लेकिन उसने इनकार कर दिया था। आरोप है इससे आहत होकर युवक ने छात्रा को इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। साथ ही छात्रा की पोस्ट पर अश्लील कॉमेंट्स और मैसेज भी किए।
कई बार छात्रा ने लड़के को मना किया पर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इससे परेशान होकर युवती ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई परिवार वालों को इस बात की जानकारी होने के बाद उन्होंने गुरूवार को इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की साइबर सेल टीम ने जब प्रकरण की जांच की और सच्चाई का खुलासा किया।
गौरतलब है कि युवती को छेड़ने वाला युवक बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शिव हरिओम है, जो वर्ष 2021 में पुलिस में भर्ती हुआ था। साल 2021 में ही कांस्टेबल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई थी और इसी से युवती को स्टॉक कर रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 354 ख, 354 घ, 67 आईटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।