आतंक की पहचान बन चुके कश्‍मीर से अब आतंकी नहीं, डॉक्टर निकलेंगे

बारामुला में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज

जम्मू कश्‍मीर में बदलाव की बयार दिखने लगी है। आतंकवाद की पहचान बन चुके कश्‍मीर के युवा अब डॉक्टर बनकर अपनी तरक्की का रास्ता तय करेंगे। यहां बारामुला में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होने वाला है। यहां एमबीबीएस के 100 स्टूडेंट वाले पहले बैच की शुरुआत होगी।

जम्मू कश्‍मीर सरकार अनंतनाग, बारामुला, कठुआ, रजौरी और डोडा में एक-एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अनुमति हासिल कर चुकी है। इसी के तहत पहला कॉलेज बारामुला में तैयार हो रहा है।

बारामुला में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज

इस बारे में बारामुला में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नियुक्त हुए डॉ जावेद चौधरी ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग लेवर पर स्टाफ की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि जून, 2019 से एमबीबीएस के 100 स्टूडेंट वाले पहले बैच की शुरुआत की जा सकेगी। हमें जल्द से जल्द अनुमति पत्र हासिल करके कॉलेज शुरू करेंगे।’

उन्होंने बताया कि यहां पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉमन इंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होगा। इसे पास करने वाले स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

Previous articleजानिए क्यों पीएम मोदी ने कहा, ममता को मुझसे ज्यादा इमरान खान पसंद
Next articleजस्टिस गवई और सूर्यकांत बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज, कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश