यूपी के गोंडा में Viral Fever के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त !

Viral Fever in Uttar Pradesh

Uttar Uradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद  में Viral Fever के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसमें मरीजों की संख्या में अधिकतर बच्चे शामिल है। वहीं गोंडा जिला अस्पताल के बाल वार्ड में कई बच्चों को भर्ती कराया जा रहा हैं। दरअसल जिला अस्पताल के ओपीडी में हर रोज  करीब 100 मरीज आ रहे हैं।

वही जनपद का स्वास्थ्य विभाग भी इसी हॉस्पिटल में  रोज आने वाले लोगों को उचित जांच के बाद दवा दे रहा है। मालूम हो कि जिले में जनवरी से अब तक डेंगू के 13 एक्टिव केस  मिले हैं। जबकि सितंबर में वायरल बुखार  के 881 मामले मिले  हैं। इसमें 15 साल  से कम उम्र के बच्चे भी  हैं।

इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया है कि 1,725 वयस्को में बुखार के लक्षण देखे गए हैं। साथ ही, वायरल फीवर (Viral Fever) और डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग डेंगू का वार्ड बनाकर जांच के बाद  दवाई  भी दे रहा है।

बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग ने बताया है, कि जिला अस्पताल में वायरल बुखार  के करीब 100 मामले सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में वायरल फिबर  के लगभग 10 मरीज भर्ती हैं। फिलहाल सब खतरे से बाहर  है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधीक्षक राधेश्याम केहरी ने कहा कि ‘कहीं भी कोई खतरे में नहीं  है। सभी को केवल  बुखार के सिम्टम्स  है। लगभग 2 से 3 दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं। सावधानी  के तौर पर डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है। इस समय जनपद में कोई भी डेंगू के केस एक्टिव नहीं है और ना ही डेंगू से अभी तक किसी की मृत्यु  हुई है।’

 

Previous articleमुख्यमंत्री से मिले पीएम के सलाहकार , चार धाम के सम्बन्ध में की चर्चा
Next articleCorona vaccination: 10 करोड़ से अधिक टीका लगाने वाला, पहला राज्य बना यूपी !