Corona vaccination: 10 करोड़ से अधिक टीका लगाने वाला, पहला राज्य बना यूपी !

Corona vaccination

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना टीकाकरण(Corona vaccination) में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश में टीकाकरण ने अपना रिकॉर्ड बना लिया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में बचाव के बड़े कहर से बचने के लिए यूपी ने कोरोना टीकाकरण में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 10 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए ट्रैक, टेस्ट व ट्रीट फार्मूला के साथ ही साथ टीकाकरण का अभियान भी गति पर है। देश के अन्य राज्यों को मीलों पीछे छोड़ते हुए  यूपी ने शनिवार को टीकाकरण के दस करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश अब वैक्सीन की सर्वाधिक डोज देने वाला राज्य भी बन गया है।

मुख्यमंत्री ने नए रिकॉर्ड पर जताई ख़ुशी 

उत्तर प्रदेश  कोरोना वायरस से बचाव की टीका का दस करोड़ डोज का लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री  योगी ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है। आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’…

Previous articleयूपी के गोंडा में Viral Fever के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त !
Next articleयूपी के रायबरेली में मिला महिला का नग्न शव , पुलिस कर रही मामले की जाँच