प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना प्रबंधन विश्व के सामने एक उदाहरण बना : UP CM !

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह-2021 के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।CM योगी आदित्यनाथ बोले वर्तमान में दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है

गोरखपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले वर्तमान में विश्व कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इससे सामाजिक जीवन प्रभावित हुआ है, परन्तु प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना प्रबंधन विश्व के सामने एक उदाहरण बना। पहली बार भारत के युवाओं के विकास के लिए सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की।
नई शिक्षा नीति पर अभी से कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता है क्योंकि ये साल अति महत्वपूर्ण हैं। देश की आजादी का अमृत महोत्सव है तो वहीं गोरखपुर की चौरी चौरा की घटना का शताब्दी वर्ष भी है: CM

इस दौरान यूपी गोरखपुर, में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में योगी सरकार के आने से पहले गिने-चूने मेडिकल कॉलेज थे। परन्तु CM योगी के आने के पश्चात रिकॉर्ड अवधि में 2017 से पूर्व जितने भी मेडिकल कॉलेज थे उतने ही इन 5 सालों में PM और CM योगी आदित्यनाथ ने बनाने का कार्य किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles