नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए ताजा आंकडों के मुताबिक आज गुरुवार को कोविड-19 के रोगियों की कुल संख्या 52 हजार को पार कर गई है। पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से मौत के मामले बड़ी संख्या में आने से अधिकारी चिंतित हैं। केरल से अच्छी खबर आई जहां बुधवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते देश 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है। इसके बावजूद भी संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार, 952 पहुंच गई। अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 हजार, 266 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 35 हजार 902 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3561 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार, 952 पहुंच गई। गुरुवार सुबह तक गुजरात में 396, महाराष्ट्र में 651, राजस्थान में 92, पश्चिम बंगाल में 144, उत्तर प्रदेश में 60, पंजाब में 27, तमिलनाडु में 35, कर्नाटक में 29 और हिमाचल प्रदेश में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एक ही पुलिस थाने के 26 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र में एक ही पुलिस थाने के 12 पुलिस अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अधिकारियों समेत ये पुलिसकर्मी दक्षिण मुंबई के जे जे मार्ग पुलिस थाने में तैनात हैं। अधिकारी के अनुसार इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को पृथकवास में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इतने सारे संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगता है कि जे जे मार्ग पुलिस थाना शहर में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित थाना है। अब तक मुंबई में अधिकारियों समेत कुल 233 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 3 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बुधवार को चार और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। प्रदेश में आज 118 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही अभी तक 2,998 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, 67 जिलों से 2,998 मामले सामने आए हैं जबकि छह जिलों में फिलहाल कोविड-19 का कोई मामला नहीं है। बुलेटिन में कहा गया कि कुल 1130 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। अभी तक कुल 60 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1808 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रयागराज, एटा, मेरठ और अलीगढ़ में आज एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है। कुल 60 मौतों में से आगरा में 16, मेरठ में आठ, मुरादाबाद में सात, कानपुर में पांच, मथुरा में चार, फिरोजाबाद में तीन और गाजियाबाद एवं अलीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में लोग तेजी से संक्रमण मुक्त हो रहे हैं और यह संख्या राष्ट्रीय प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय प्रतिशत 28.71 है जबकि उत्तर प्रदेश के मामले में यह 38.37 प्रतिशत है।