राजसत्ता एक्सप्रेस। Aarogya Setu ऐप ने टॉप 10 ऐप्स की लिस्ट में जगह बना ली है। कोरोना वायरस के महासंकट काल में लोगों को जागरूक करने और उन्हें इस बीमारी से बचाने के लिए नीति आयोग ने Aarogya Setu ऐप लॉन्च किया था। अपनी लॉन्चिंग के शुरुआत में ही डाउनलोडिंग के क्षेत्र में Aarogya Setu ऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया था। ऐप लॉन्च के 13 दिन के भीतर ही 5 करोड़ यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया था और इसी के साथ ये दुनिया का पहला ऐसा ऐप बन गया, जो इतमें कम दिनों सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ है। इस ऐप को अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इसकी साथ दुनिया के टॉप 10 डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट में अब Aarogya Setu का नाम भी जुड़ गया है।
इसकी जानकारी नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि Aarogya Setu ऐप को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी देने के लिए लॉन्च किया गया था। अप्रैल में ये दुनिया के टॉप-10 डाउनलोड ऐप्स में शामिल हो गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने टॉप-10 डाउनोडेड ऐप्स की लिस्ट भी साझा की है। जिसमें Aarogya Setu ऐप 7वें नंबर पर है।
Incredible ! India leads the world in leveraging technology to fight COVID-19. #AarogyaSetu:the most downloaded healthcare app & amongst the top 10 downloaded apps in the World for April 2020 in 1st month itself.Never seen this before. We are united in our fight against COVID-19. pic.twitter.com/Ah4GOzdatM
— Amitabh Kant (@amitabhk87) May 8, 2020
बता दें कि हाल ही में सरकारी और प्राइवेट सभी कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने Aarogya Setu ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इस ऐप की खास बात ये हैं कि खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों को संबोधिन करके इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं। ये ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे पिछले दिनों में ही फीचर फोन और लैंडलाइन पर भी उपलब्ध कराया गया है। KaiOS पर आधारित Jio phone के लिए इस ऐप को उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है।
Aarogya Setu ऐप क्या है?
ये एक ट्रैकिंग ऐप है।
इसमें ब्लूटूथ की मदद से यूजर्स को ट्रैक किया जाता है।
लोगों को सूचित किया जाता है कि उनके आसपास के क्षेत्र में कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं।
कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां और सुविधाएं लोगों को दी जाती है।
ये हिंदी-अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध है।