उत्तराखंड में मिले चार और कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 67

देहरादून, राजसत्ता एक्सप्रेस। देवभूमि उत्तराखंड में धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को राज्य में चार और कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। चार नए मामले मिलने के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को लैब से कुल 221 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें से 217 नेगेटिव जबकि चार पॉजीटिव पाई गई हैं।

उधमसिंह नगर में मिले चार मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि चार नए मरीज उधमसिंह नगर जिले में मिले हैं। इन चारों को जिले के रुद्रपुर और खटीमा की सीमा से पकड़ा गया था। इनमें एक गुजरात, एक यूपी के पीलीभीत, एक दिल्ली और एक हरियाणा से है। पुलिस अब सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगा रही है। पुलिस ने चारों लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को हल्द्वानी के अस्पताल में भेजा जा रहा है।

उत्तराखंड में 67 कोरोना मरीज
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 67 पहुंच गई है। हालांकि इनमें एक्टिव केस 20 ही है। 46 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Previous articleCoronavirus: कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग क्या बला है…कोरोना में कितनी मददगार है ये तकनीक
Next articleAarogya Setu ने ऐप ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप-10 ऐप की लिस्ट में बनाई जगह