भारत में 20 मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना…इस दावे में कितनी सच्चाई; जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस 20 मई तक भारत से खत्म हो जाएगा, ये दावा है सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) का। जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया है और इसके बाद ये अनुमान लगाया है कि 20 मई तक भारत से कोरोना खत्म हो जाएगा। SUTD का ये भी दावा है कि भारत के साथ-साथ कोरोना के असर अलग-अलग देशों में भी जल्द खत्म होने वाला है।

SUTD ने ससेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड (एसआईआर) महामारी मॉडल के बाद ये भविष्यवाणी की है। इस मॉडल के तहत अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित मरीज और स्वस्थ होने वाले मरीजों का विश्लेषण किया गया। SUTD द्वारा अलग-अलग देशों में कोरोना ने जिन-जिन तारीखों पर मोड़ लिया, उसका भी अध्ययन किया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ये दावा किया था कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए, तो कोविड-19 का कोई नया केस नहीं आएगा। इतना ही नहीं, भारत कोरोना पर नियंत्रण भी पा लेगा। अब सरकार ने कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन से बाहर आने की भी कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत गांव-गली, मोहल्लों और शहरों में पड़ोस की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाकों में दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं है। ये वो इलाके हैं, जहां कोरोना के केस पाए गए हैं। इनके अलावा शराब की दुकानें, मॉल, सैलून आदि को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर के दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने भारत में अपना कहर बरपा रखा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हजार के पार हो गई है, जबकि 824 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वैश्विक बीमारी से सबसे ज्यादा चीन, इटली और अमेरिका प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कोरोना के 9 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली कोरोना से मौत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

  • स्पेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार से ज्यादा
  • इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या एक लाख 92 हजार से ज्यादा
  • स्पेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 22 हजार 900 से ज्यादा
  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 लाख 40 हजार से ज्यादा
Previous article9 साल की उम्र में अजय देवगन के बेटे युग बने असिस्टेंट डायरेक्टर, रिलीज हुआ ‘ठहर जा’ गाना
Next articleपंखा, कूलर, AC…कुछ भी चलाएं, लेकिन सबसे पहले जान लीजिए- कोरोना को लेकर सरकार की ये गाइडलाइन