पंखा, कूलर, AC…कुछ भी चलाएं, लेकिन सबसे पहले जान लीजिए- कोरोना को लेकर सरकार की ये गाइडलाइन

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के खतरे और बढ़ती गर्मी में कोविड-19 के प्रभाव को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इन अफवाहों में गर्मी में एसी और कूलर का इस्तेमाल न करना भी शामिल हैं, लेकिन इन अफवाहों और लोगों की बैचैनी पर विराम लगाते हुए सरकार ने लोगों की जागरूकता के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि गर्मी में चाहें आप पंखा चलाएं या फिर एसी-कूलर, लेकिन अपने कमरे की खिड़की को थोड़ा खुला जरूर रखें। इससे हवा के माध्यम से संक्रमण की संभावना कम की जा सकेगी। सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि दफ्तरों, अस्पतालों और बड़े सेट-अप वाली जगहों पर अंदर की अशुद्ध हवा को बाहर जाने और बाहर की शुद्ध व ताजी हवा के अंदर आने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

भारत की हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग और एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स सोसायटी (आईशेयर) की मदद से इस गाइडलाइन को तैयार किया गया है। आईशेयर 1981 में अस्तित्व में आई, जो 41 शहरों में मौजूद है और इससे 29 हजार इंजीनियर्स जुड़े हुए हैं। चीन के 100 शहरों में हुए अध्ययन के हवाले से आईशेयर ने दावा किया कि अधिक तापमान होने पर हवा से संक्रमण घट सकता है। हवा के माध्यम से संक्रमण न फैले, इसके लिए बाहर की ताजी हवा अंदर जाने के साथ-साथ इंडोर हवा का बाहर निकलना जरूरी है।

संक्रमण पर तापमान का कितना असर

सबसे ज्यादा संक्रमण
आईशेयर के मुताबिक, हवा से संक्रमण सबसे अधिक 7-8 डिग्री सेल्सियस पर होता है। वहीं, खतरनाक कोरोना वायरस 4 डिग्री सेल्सियस पर 14 दिन तक जीवित रह सकता है।

मध्यम संक्रमण
कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार 20-24 डिग्री पर घटने लगती है, जबकि 30 डिग्री पर ये और भी कम हो जाता है। 37 डिग्री के तापमान पर ये एक ही दिन तक जीवित रह पाता है।

सबसे कम संभावना
यह वायरस 56 डिग्री तापमान होने पर केवल 30 मिनट तक ही जिंदा रह सकता है। आईशेयर के मुताबिक, संक्रमण की रफ्तार गर्मी बढ़ने पर बेहद कम हो जाएगी।

तीन हालात के लिए सरकार की गाइडलाइन

AC : 24 से 30 डिग्री पर रखें तापमान
इन गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके तापमान को 24 से 30 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं, ताकि नमी घट सके। गर्मी लगने की स्थिति में पंखा भी चला सकते हैं, ताकि ठंडक पूरे कमरे में फैले। सबसे जरूरी बात, एसी चलाते वक्त भी खिड़ती थोड़ी सी खोलकर रखें, ताकि प्राकृतिक हवा का अंदर जा सकें और अंदर की हवा बाहर निकल सकें।

कूलर : नियमित सफाई का रखें ख्याल
ये सुनिश्चित करें कि कूलर को बाहर की ताजी हवा मिलती रहे। रोज कूलर के पानी को बदलें। कमरे की खिड़की को थोड़ा खुला रखें, तोकि रूम से कूलर से बनी नमी निकल सके।

पंखे : वेंटिलेशन के लिए चलाएं एग्जॉस्ट फैन
पंखा चलाते वक्त भी खिड़की खोलकर रखें। आप एग्जॉस्ट फैन भी चलाएं, ताकि वेंटिलेशन बना रहे।

Previous articleभारत में 20 मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना…इस दावे में कितनी सच्चाई; जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट
Next articleगडकरी ने कहा- योगी जी उत्तर प्रदेश के मज़दूरों को वापस मत बुलवाइए,आखिर क्यों ?