एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चीन से कुछ दिन पहले ही लौटे थे, नहीं दिख रहा था लक्षण

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में कब कौन आ जाएगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ऐसा ही हुआ है एयर इंडिया के पांच पायलटों के साथ। ये पांचों पायलट कुछ दिन पहले ही चीन से लौटे थे और अब कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि तमाम सावधानी बरतने के बावजूद ये पांचों पायलट कोरोना की चपेट में आ गए। ये सभी ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मुंबई से हैं और किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा था। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे।

वंदे भारत मिशन की जिम्मेदारी

बता दें कि लॉकडाउन के चलते विदेश में फंसे भारतीयों की वंदे भारत मिशन के तहत लगातार एयर इंडिया के विमानों से वापसी कराई जा रही है। पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है। विदेशों में फंसे प्रवासियों को लेकर 12 देशों से विमान आ रहे हैं। देश के 14 शहरों में 64 विमान लैंड करेंगे। ये विमान छोटे एयरपोर्ट पर भी लैंड करेंगे और इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि लोग अपने घर के करीबी एयरपोर्ट पर उतरें। वंदे भारत मुहिम के तहत एयर इंडिया की खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए रवाना होने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर अमित शाह ने कहा-मुझे कोई बीमारी नहीं.. मैं पूरी तरह ठीक हूं

देश में कोरोना की स्थिति

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है। रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 62939 केसों में 41472 एक्टिव केस हैं, वहीं 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है।

लॉकडाउन हटाना इस देश को पड़ा भारी, केस बढ़े तो दोबारा लगाना पड़ा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles