अवतरण दिवस पर मां का आशीर्वाद तो नही ले पाया,लेकिन आज लाखो माताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ : पीएम मोदी

मध्य प्रदेश में शनिवार यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी ने श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में शामिल हुए और विकास केंद्रों का अभिमुखीकरण किए। उन्होंने इस दौरान कहा- अगर मेरे जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं रहता तो मैं अपनी मां (हीरा बेन) के पास जाता, उनके पैर छू करके आशिर्वाद लेता।

आज मैं अपनी मां के पास नहीं जा पाया  परंतु आज जब मेरी मां देखेगी कि MP के आदीवासी अंचल की लाखों मांओं ने आशीर्वाद दिया हैं, तो उनको अवश्य संतोष होगा। मेरे लिए हिंदुस्तान की माताएं, बहनें, बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं। शक्ति का स्रोत हैं, मेरी प्रेरणा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि- बीती शताब्दी के हिंदुस्तान और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ी भिन्नता हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में उभर कर आई है। आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का दबदबा कायम है।

स्वतंत्रता की लड़ाई में भारत की बेटियां किसी से पीछे नहीं रही हैं…जिस भी क्षेत्र में नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। उस सेक्टर में उस काम में कामयाबी अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की कामयाबी इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने मार्गदर्शन किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles