लाखों का पैकेज छोड़ समेसे बेचता है ये कपल, 12 लाख रुपए रोज की कमाई

Samosa Singh Story: समोसे बेचकर लाखों का बिजनेस किया जा सकता है, बेंगलूरु के एक कपल ने इसे कर दिखाया है। इस कपल ने साल 2016 में लाखों के पैकेज वाली अच्छी खासी नौकरी छोड़कर समोसे बेचना शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार, उनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 45 करोड़ रुपए यानी 12 लाख रुपए रोज का है।

दरअसल, निधि सिंह और शेखर वीर सिंह की मुलाकात हरियाणा में हुई थी, जब दोनों कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। शिखर ने बाद में हैदराबाद से एमटेक किया और Biocon में Principal Scientist की जॉब शुरू की।

निधि 30 लाख रुपए के एनुअल पैकेज पर गुडगांव की एक फार्मा कंपनी में नौकरी करनी शुरू कर दी थीं। उन्होंने फार्मा सेक्टर में केवल 17 हजार रुपए की तनख्वा से अपने कॅरियर का आगाज किया था। शादी के बाद इस कपल ने अपना स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपना वेंचर शुरू किया। समोसे की इस दुकान ने उनकी लाइफ चेंज हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles