नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट काल में भारत की भूमिका की विश्वभर में प्रशंसा हो रही है। कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की खूब सराहना भी की जा रही है। इस बीच भारत में कोरोना से जुड़ी गुड न्यूज सामने आई है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे देश के 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी संक्रमण का केस सामने नहीं आया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी है।
कोरोना से जुड़ी गुड न्यूज
1- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 7 दिनों से 80 जिलों में कोरोना से जुड़ा कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। भले ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार के पार हो गया है, लेकिन कई जिले संक्रमण फैलने की रफ्तार को रोकने में कामयाब रहे हैं।
2- हर्षवर्धन ने बताया कि 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया। जबकि कोरोना को रोकने में 17 जिल अव्वल हैं, जहां पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना का नया केस देखने को नहीं मिला है।
3- वहीं देश के 47 जिले 14 दिनों से ‘कोरोना फ्री’ हैं। यहां पिछले 14 दिनों से कोविड-19 का कोई केस नहीं देखा गया है।
4- देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले 29435 हो गए हैं, जबकि 6868 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, 21,632 लोगों का इलाज अब भी जारी है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 934 हो गई है।
5- देशभर में अब 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं, यानी यहां अब कोरोना का कोई केस भी नहीं है। इस लिस्ट में त्रिपुरा नया नाम है। इसके अलावा गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप अब कोरोना फ्री हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट करीब 21.90 फीसदी है।