भारत में कोविड-19 संक्रमण के मुद्दे लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। दिल्ली में कोविड-19 का पॉजिटिविटी दर बढ़कर लगभग 5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सक्रीय मुद्दे भी बढ़ रहे हैं। अब कोविड रोगी अस्पतालों में भी एडमिट होने लगे हैं। दिल्ली के लोकनायक और कुछ निजी हॉस्पिटल में पिछले दिनों से कोविड संक्रमित बीमार भर्ती हो रहे हैं। डॉक्टरों का बोलना है कि लोगों को कोविड-19 को लेकर सावधान रहना चाहिए। वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है।
दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 रोगी एडमिट हो रहे हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर सुरेश कुमार के अनुसार, बीते 2 महीनों से हॉस्पिटल में कोविड-19 का एक भी रोगी भर्ती नहीं था। मगर, अब एक दो रोगियों को भर्ती करना पड़ा है, हालांकि इनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं, मगर एहतियात के रूप में एडमिट किया है।
डॉ सुरेश का बोलना है कि कोविड-19 के वायरस में लगातार परिवर्तन हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से खांसी-जुकाम और बुखार के मुकदमा भी बढ़ रहे हैं। जांच में कुछ लोग कोविड-19 संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें हाई रिस्क वालों को एडमिट करने की जरूरत पड़ती है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र बुखार और फ्लू के दूसरे लक्षणों वाले रोगियों की दिल्ली के अस्पतालों में स्क्रीनिंग की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है। दिल्ली गवर्नमेंट और दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले सभी अस्पतालों में स्क्रीनिंग की जाएगी, जो रोगी कोविड-19 टेस्टिंग में संक्रमित मिलेंगे।