चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने मंगलवार यानी बीते कल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) संस्करण से पूर्व अपने रीटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट घोषित की, जिसमें सबसे स्पेशल नाम था- हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के नए कैप्टन बनने के बाद रवींद जडेजा के नेतृत्व में चार बार की IPL चैंपियन टीम की प्रोफार्मेंस असंतोष जनक रहा था. जिसके बाद कप्तान चोट के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
कैप्टन जडेजा के बीच IPL 2020 से बाहर होने के बाद CSK टीम प्रबंधन और उनके बीच विवाद की खबरें निकलकर आने लगीं. माना जा रहा था कि IPL 2023 से पूर्व चेन्नई फ्रेंचाइजी रवींद जडेजा का साथ छोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के रीटेन प्लेयर्स की लिस्ट में जडेजा का नाम महेंद्र सिंह धोनी के बाद है जो कि आगामी आईपीएल संस्करण में कप्तान पद पर बरकरार रहेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी, कैप्टन जडेजा के अतिरिक्त चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली और दीपक चाहर के नाम प्रमुख हैं.
CSK ने IPL 2023 से पूर्व टीम के वरिष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के साथ बैट्समैन रॉबिन उथप्पा के साथ कुल आठ प्लेयर्स को रिलीज किया है.