आईपीएल 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है। यह ऑक्शन दुबई में हो रहा है, जिसमें देश विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कुल मिलाकर इस नीलामी में 332 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 216 भारतीय तो वहीं 116 विदेश खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 32 सेट में बांटा गया है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ है। इस बीच ऑक्शन में पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा है।
Australia's World Cup winning skipper Pat Cummins becomes most expensive player in IPL history
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/uL3PVvngNz#PatCummins #SRH #SunrisersHyderabad #IPL2024 #IPLAuction pic.twitter.com/kw1byWm9dV
उनके अलावा भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को 11 करोड़ 75 लाख में पंजाब ने खरीदा है, जबकि डेरेल मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. नीलामी के पहले राउंड में पहली बोली रोमन पॉवेल पर लगी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ में खरीदा है. नीलामी के पहले सेट में आखिरी बिकने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड रहे जिन्हें 6 करोड़ 80 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. पहले सेट में करुण नायर, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के रिली राउसी अनसोल्ड रहे हैं.
इस बार ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 332 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक आधार मूल्य वर्ग में रखा गया है. आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी.फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं.जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.